दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जुलाई में खेली जाएगी भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज?

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को मेल कर जुलाई में वनडे औ टी-20 सीरीज का आयोजन के लिए गंभीरता से सोचने के लिए प्रस्ताव रखा है.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

By

Published : May 15, 2020, 7:39 PM IST

कोलंबो :कोरोनावायरस के बीच अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी कब मैदान पर उतरेंगे लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को वनडे और टी20 सीरीज पर गंभीरता से विचार करने के लिए कह दिया है. कोरोनावायरस के कारण भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर बरकरार अनिश्चितता के बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एससीएल) ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से अनुरोध किया है कि वे जुलाई में इस निर्धारित श्रृंखला के लिए दौरा करने पर गंभीरता से विचार करें. भारतीय टीम के आगामी कार्यक्रम में जून- जुलाई में श्रीलंका का दौरा शामिल है जहां टीम को तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं.


एससीएल जुलाई के आखिरी में भारतीय टीम के साथ सीमित ओवरों का मुकाबला खेलनेका इच्छुक है. उसने इसके लिए बीसीसीआई को ई-मेल भी किया है. बोर्ड कोबीसीसीआई के जवाब का इंतजार है. रिपोर्ट के मुताबिक, “श्रीलंका क्रिकेट नेबीसीसीआई को ई-मेल भेज कर जुलाई के आखिरी में द्विपक्षीय क्रिकेट को फिरसे शुरू करने की संभावना पर विचार करने को कहा है.”

भारतीय क्रिकेट टीम
मीडिया रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से कहा गया, “उन्हें सख्त क्वारेंटीन के नियमों का पालन करना होगा और प्रशंसकों की सुरक्षा को देखते हुए श्रृंखला का आयोजन दर्शकों के बिना होगा.”

बीसीसीआई का रूखहालांकि साफ है कि जब तक सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश और यात्रा की सलाहनहीं दी जाती है, वे इस समय कुछ भी करने में सक्षम नहीं होंगे. इससे पहलेइंग्लैंड का श्रीलंका दौरा इस महामरी के कारण दूसरे अभ्यास मैच के बाद बीचमें रद्द हो गया. अगर भारतीय दौरा नहीं होता है तो इससे बोर्ड का वित्तीयनुकसान और बढ़ेगा.

श्रीलंका ने इससे पहले बीसीसीआई को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र की मेजबानी की पेशकश की थी. हालांकि आईपीएल के मसले पर बीसीसीआई ने श्रीलंका को कोई जवाब नहीं दिया.

कुछ लोग बता रहे हैं कि इस साल आईपीएल का होना मुश्किल है लेकिन बीसीसीआई को इसे रद करने से 4000 करोड़ का नुकसान हो सकता है तो ये देखते हुए वो हर हाल में इसे आयोजित करनेका रास्ता ढूंढ रहा है. बता दें बीसीसीआई पहले भी आईपीएल का आयोजन साउथअफ्रीका में कर चुकी है और यही वजह है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड नेबीसीसीआई को अपने देश में इसे आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details