कराची : पाकिस्तान दौरे के लिए वनडे टीम के कप्तान बनाए गए लाहिरू थिरिमाने ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर अपनी संतुष्टि जाहिर की है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अपने सीनियर खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार करने के बाद थिरिमाने और दासुन शनाका को इस दौरे के लिए क्रमश: वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
थिरिमाने ने कहा,"मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है ना कि सुरक्षा पर. एसएलसी ने सुरक्षा योजना को हमारे साथ साझा किया है और हम इससे संतुष्ट हैं. मैंने उनसे कहा है कि मेरा परिवार भी सुरक्षा के उपायों से संतुष्ट हैं और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है."
पाकिस्तान और श्रीलंका को कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितंबर, 29 सितंबर और दो अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है ना कि सुरक्षा पर : लाहिरू थिरिमाने - pak vs sl
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए वनडे टीम की कमान लाहिरू थिरिमाने के हाथों में दी गई है. जिसके बाद थिरिमाने ने कहा कि मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है ना कि सुरक्षा पर. एसएलसी ने सुरक्षा योजना को हमारे साथ साझा किया है और हम इससे संतुष्ट हैं.
lahiru thirimanne
यह भी पढ़ें- हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले चासंलर बने कपिल देव
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से नाम वापस वापस लेने वाले खिलाड़ियों में वनडे टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, टी-20 कप्तान लसिथ मलिगा, पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, दिनेश चंडीमल और दिमुथ करुणारत्ने शामिल हैं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:08 PM IST