दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलंबो वनडे : श्रीलंका ने 44 महीने बाद घर में जीती सीरीज - श्रीलंका

श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर अपने घर में पिछले 44 महीनों में ये पहली सीरीज जीत दर्ज की. श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

sl won

By

Published : Jul 29, 2019, 8:11 AM IST

कोलंबो: श्रीलंका ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. श्रीलंका की अपने घर में पिछले 44 महीनों में ये पहली सीरीज जीत है. श्रीलंका ने पहला मैच 91 रनों से जीता था.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया, जिसे श्रीलंका ने 44.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मुशफिकुर रहीम

मेजबान श्रीलंका के लिए अविश्का फर्नाडो ने 82, एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52, कुसल मेंडिस ने नाबाद 41, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 15 और कुसल परेरा ने 30 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के नाबाद 98 रनों की मदद से आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया. श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप, इसुरु उदाना और अकिला धनंजय ने दो-दो विकेट लिए.

श्रीलंका ने जीती सीरीज
श्रीलंका के लिए इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और अकिला धनंजय ने दो-दो विकेट लिए. श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 71 रनों की साझेदारी की मदद से बेहतरीन शुरूआत दी. मेंडिस ने यहां 41 और मैथ्यूज ने 52 रनों की पारी खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details