दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका में फिर लौटा क्रिकेट, इन तारीखों पर होंगे मैच

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अनुसार, पहले सोलिडेरिटी कप में तीन टीमें हिस्सा लेंगी. नए फॉर्मेट के तहत, दक्षिण अफ्रीका के 24 शीर्ष क्रिकेटर तीन टीमों में होंगे. ये टीमें ईगल्स, किंगफिशर्स और काइट्स हैं.

South Africa team
South Africa team

By

Published : Jun 17, 2020, 11:34 PM IST

दिल्ली: साउथ अफ्रीका में अनूठे ‘थ्री टी क्रिकेट’ के जरिए 27 जून से क्रिकेट फिर शुरू होगा जिसमें तीन टीमें सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में मैच खेलेंगी. वहीं, श्रीलंका में 25 जून से शुरू होने वाले 12 दिवसीय टूर्नमेंट पीडीसी टी10 लीग से क्रिकेट की वापसी होगी जिसमें देश के कुछ शीर्ष क्रिकेटर हिस्सा लेंगे.

श्रीलंका की टीम
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के बयान के अनुसार, पहले सोलिडेरिटी कप में तीन टीमें हिस्सा लेंगी. मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल बंद होने के बाद से यह देश में पहला लाइव खेल आयोजन होगा. नए फॉर्मेट के तहत, दक्षिण अफ्रीका के 24 शीर्ष क्रिकेटर तीन टीमों में होंगे. ये टीमें ईगल्स, किंगफिशर्स और काइट्स हैं जिनके कप्तान क्रमश: दिग्गज एबी डि विलियर्स, पेसर कागिसो रबाडा और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक हैं.

बता दें कि अब वापस से सभी खेल अपनी अपनी पटरी पर सवार हो रहे हैं जिसकी शुरूआत फुटबॉल ने की थी उसके बाद टेनिस ने मौके से पैर पसारे और अब क्रिकेट की भी शुरूआत हो रही है.

टेनिस की बात करें तो एटीपी द्वारा जारी संशोधित कलैंडर के अनुसार एटीपी टूर की शुरुआत वाशिंगटन ओपन के साथ 14 अगस्त से होगी. वहीं, अमेरिका ओपन के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 31 अगस्त से ही शुरू होगा. एटीपी टूर ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी. नए कलैंडर में आस्ट्रिया ओपन को भी शामिल किया गया है और यह अमेरिका ओपन के दूसरे हाफ में शुरू होगा.

बयान में कहा गया है कि विश्व के शीर्ष 10 एकल खिलाड़ी आस्ट्रिया ओपन में भाग लेने में सक्षम नहीं हो पाएंगे क्योंकि उस समय उन्हें अमेरिका ओपन में खेलना है.

कैलेंडर में अंतिम टूर्नामेंट 27 सितंबर से शुरू होगा. एटीपी के चेयरमैन एंडिया गुडेंजी ने उम्मीद जताई कि इसमें और ज्यादा टूर्नामेंट को शामिल किया जा सकता है.

एटीपी चैलेंजर टूर की शुरुआत भी 17 अगस्त से शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details