गुवाहाटी : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए श्रीलंका टीम असम के शहर गुवाहाटी पहुंच चुकी है.
भारतीय टीम ने हाल ही में विंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी जिसके बाद से टीम का आत्मविश्वास चरम पर होगा.
वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से मात दी थी जिससे उनका हौसला भी काफी बढ़ा होगा हालांकि उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से टी-20 सीरीज गवानी पड़ी.