दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंकाई खेल मंत्री ने कहा- भारत का हम पर कोई दबाव नहीं था - बीसीसीआई

पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी के ओर से बीसीसीआई पर लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज करते श्रीलंकाई खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया गया था.

Sri Lankan

By

Published : Oct 2, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:54 PM IST

कराची: श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने मंगलवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिस में कहा गया था कि बीसीसीआई ने उनके खिलाड़ियों को धमकी दी थी कि अगर वो पाकिस्तान का दौरा करेंगे तो उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया जाएगा.

पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने आरोप लगाया था कि भारत श्रीलंका के खिलाड़ियों पर पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का दबाव बना रहा. उन्होंने ट्वीट किया था कि भारतीय खेल प्राधिकरण खराब रणनीति का सहारा ले रहे है.

एंजेलो मैथ्यूज के साथ खेल मंत्री हरिन फर्नांडो

श्रीलंका ने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान के दौरे पर टीम भेजी है लेकिन उसके शीर्ष खिलाड़ी सुरक्षा का हवाला देकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

फर्नांडो ने कहा कि बीसीसीआई ने कभी भी उसके खिलाड़ियों के फैसले को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की और फवाद के ट्वीट ने उन्हें मुश्किल स्थिति में डाल दिया.

लसिथ मलिंगा के साथ खेल मंत्री हरिन फर्नांडो

उन्होंने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो पाकिस्तान के मंत्री के कारण काफी विवाद हुआ क्योंकि आईपीएल में खेलने का करार सिर्फ लेसिथ मलिंगा के पास है. मुझे ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा जहां भारतीय उच्चायोग और इस मामले से जुड़े हर किसी ने ट्वीट कर ये साफ करने के लिए कहा कि उनका (बीसीसीआई) इससे कोई लेना-देना नहीं था, जो मैंने किया और यही सच्चाई है."

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details