हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे मजांसी सुपर लीग में एक अनोखा व्याख्या देखने को मिला. पार्ल रॉक्स और नेल्सन मंडेला बे जायंट्स के बीच चल रहे मैच में स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का शानदार नजारा देखा गया.
इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज इसुरु उडाना ने चोटिल बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आउट करने का मौका जानबूझकर गंवा दिया. दरअसल मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हीनो कुन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े उनके साथ बल्लेबाज मराइस को लग गई.
गेंद के लगते ही मराइस मैदान पर गिर पड़े और गेंद उडाना के पास चली गई. उडाना के पास मराइस को रनआउट करने का पूरा मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और मराइस को वापस खड़े होने का मौका दिया.