कोलंबो:श्रीलंकाई पुलिस ने हेरोइन मादक पदार्थ रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शेहान मदुशनाका को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
मदुशनाका ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में हैट्रिक ली थी.
25 साल के इस खिलाड़ी को मजिस्ट्रेट ने दो हफ्तों के लिए हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब रविवार को उन्हें पनाला शहर में हिरासत में लिया गया था, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन थी.
श्रीलंकाई टीम के साथ शेहान मदुशनाका पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मदुशनाका गाड़ी चला रहे थे, तब उन्हें रोका गया. उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था.
मदुशनाका ने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल डेब्यू करते हुए हैट्रिक ली थी. वह इसी साल इसी टीम के खिलाफ दो टी20 मैच भी खेले थे लेकिन चोट के कारण इसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए.
उन्हें निदाहास ट्रॉफी 2018 में भी चुना गया था लेकिन चोट के चलते उन्हें बगैर मैच खेले बाहर होना पड़ा.