दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान जाने पर अभी भी संशय कायम, बातचीत जारी - Pakistan Tour of Sri Lanka news

श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान के आगामी दौरे के दौरान आतंकी हमले की चेतावनी मिली है. 10 सीनियर खिलाड़ी पहले ही सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के आगामी दौरे से हट गए हैं.

Pakistan tour

By

Published : Sep 12, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:54 AM IST

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि उन्हें चेतावनी मिली है कि उनकी राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान के आगामी दौरे के दौरान आतंकी हमले का निशाना बन सकती है. बोर्ड ने कहा है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें 'स्थिति का पुन: आकलन' करने की सलाह दी है क्योंकि सीमित ओवरों के 6 मैचों के दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम के खिलाफ संभावित आतंकी हमले की विश्वसनीय सूचना मिली है.

2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था हमला
क्रिकेट बोर्ड ने अभी दौरा रद्द नहीं किया है, लेकिन कहा कि श्रीलंका सरकार के प्राधिकरण से सुरक्षा स्थिति का पुन: आकलन कराया जाएगा. श्रीलंका की क्रिकेट टीम मार्च 2009 में भी पाकिस्तान के लाहौर में टेस्ट मैच के दौरान आतंकी हमले का शिकार हो गई थी. आतंकियों ने श्रीलंका की टीम बस पर गोलियां बरसाई थी जिसमें टीम के छह खिलाड़ी घायल हो गए थे जबकि छह पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे.

श्रीलंकाई टीम

27 सितंबर से शुरू होनी थी सीरीज
10 सीनियर खिलाड़ी पहले ही सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के आगामी दौरे से हट गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 27 सितंबर को शुरू हो रही तीन टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए दो टीमों की घोषणा करने के कुछ देर बाद ये बयान जारी किया है.

सुरक्षा कारणों से 10 खिलाड़ियों के हटने के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान के छह मैचों के दौरे के लिए बुधवार को एक नई टीम का चयन किया. लाहिरू थिरिमाने ने वनडे अंतरराष्ट्रीय कप्तान दिमुथ करूणारत्ने की जगह ली जिन्होंने टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा के साथ दौरे पर जाने से इनकार कर दिया.

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान

थिरिमाने करेंगे वनडे टीम की अगुआई
थिरिमाने 15 सदस्यीय वनडे टीम की अगुआई करेंगे जबकि 16 सदस्यीय टी20 टीम के कप्तान दासुन शनाका होंगे. मार्च 2009 में लाहौर में टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आंतकी हमले के बाद ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. दौरे से हटने वाले अन्य आठ श्रीलंकाई खिलाड़ी तिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसाल परेरा, धनंजय डि सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल और दिनेश चांदीमल हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details