रावलपिंडी :श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को तब ट्रोल किया जब वो बार-बार उनको डी सिल्वा के नाम से बुला रहा था. जर्नलिस्ट को लगा कि वे धनंन्जय डी सिल्वा हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन के बाद ऐसा हुआ था.
श्रीलंकाई विकेटकीपर ने किया पाकिस्तानी पत्रकार को ट्रोल, गलत नाम लिया तो दिया ऐसा जवाब - निरोशन डिकवेला
श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को प्रेसवार्ता के दौरान ट्रोल कर दिया. पत्रकार उनको बार-बार डी सिल्वा कह कर बुला रहा था.
niroshan dickwella
यह भी पढ़ें- PICS: बहन की शादी में दिखा सानिया का जलवा, अपने जीजा का यूं किया स्वागत
डिकवेला ने कहा,"आपका मतलब है मैं? मैं डिकवेला हूं डी सिल्वा नहीं. मैं आउट हो गया था. मैं पेवेलियन में हूं. शायद दूसरी पारी में रन बनाऊं."