लंदन:इंग्लैंड के क्रिकेट अधिकारियों को यकीन है कि उसकी पुरूष टीम का श्रीलंका दौरा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा हालांकि श्रीलंकाई टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में है जहां कोरोना महामारी के बीच यात्रा संबंधी कुछ पाबंदियां लगाई गई है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बुधवार को कहा कि पिछले दो सप्ताह से जो भी दक्षिण अफ्रीका में है, वो आइलोसेशन पर चला जाए क्योंकि वहां वायरस के नए स्ट्रेन मिले हैं.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को आश्वासन मिला है कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे से 10 दिसंबर को ही लौटे उसके खिलाड़ियों और स्टाफ को इस आदेश से छूट मिलेगी ताकि त्यौहार के मौसम में उन्हें आइसोलेशन पर नहीं रहना पड़े.