दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल सकती है श्रीलंकाई टीम - टेस्ट सीरीज

श्रीलंका की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां पर उन्होंने टी20 सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज भी खेला था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर दिसंबर में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है.

Sri Lanka

By

Published : Oct 20, 2019, 9:28 PM IST

लाहौर : श्रीलंकाई टीम आगामी दिसंबर में पाकिस्तान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकती है. श्रीलंका ने हाल में पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उसने तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी.


कराची और रावलपिंडी में हो सकते हैं मैच

श्रीलंका क्रिकेट का ट्वीट


एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने दिसंबर में पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है. ये टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज कराची और रावलपिंडी में खेले जा सकते हैं.

INDvsSA: उमेश यादव ने जड़े पांच छक्के, दर्ज किए कई रिकॉर्ड

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका को विश्वास में लेकर इन स्थानों का चयन किया है. दोनों टीमों के बीच अगर यह सीरीज तय कार्यक्रम पर होती है तो पाकिस्तान 10 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा.


2009 के बाद टेस्ट सीरीज नहीं हुई


पाकिस्तान ने घर में अपना अंतिम टेस्ट सीरीज 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ही खेला था. इसके बाद श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से कोई भी टीम वहां टेस्ट सीरीज नहीं खेली है. इस हमले के बाद से पाकिस्ताप संयुक्त अरब अमीरात में अपने घरेलू मैच खेलता आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details