दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका पुलिस ने 2011 विश्व कप फाइनल फिक्सिंग जांच की बंद, संगाकारा समेत 4 लोगों से हुई थी पुछताछ - महेला जयवर्धने

पुलिस अधीक्षक जगत फोनसेका ने पत्रकारों से कहा, "हम यह रिपोर्ट खेल मंत्रालय के सचिव को भेज रहे हैं जिन्होंने हमें निर्देश दिया था. हमने आज अंदरूनी चर्चा के बाद जांच समाप्त कर दी है."

Sri lanka cricket
Sri lanka cricket

By

Published : Jul 3, 2020, 5:22 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका पुलिस ने 2011 विश्व कप फाइनल में भारत से अपनी टीम को मिली हार के फिक्स होने के आरोपों की जांच शुक्रवार को बंद कर दी और कहा कि उसे दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के बयान रिकॉर्ड करने के बाद इसका कोई सबूत नहीं मिला है.

पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने आरोप लगाया था कि फाइनल मैच फिक्स था जिससे पुलिस के विशेष जांच विभाग ने जांच शुरू की थी.

कुमार संगाकारा

पुलिस अधीक्षक जगत फोनसेका ने पत्रकारों से कहा, "हम यह रिपोर्ट खेल मंत्रालय के सचिव को भेज रहे हैं जिन्होंने हमें निर्देश दिया था. हमने आज अंदरूनी चर्चा के बाद जांच समाप्त कर दी है."

फोनसेका खेल से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए विशेष जांच इकाई के प्रमुख हैं. उनके अनुसार अलुथगामागे ने 14 अंकीय आरोप लगाए थे जिनकी पुष्टि नहीं की जा सकी.

फोनसेका ने कहा हमें कोई कारण नहीं दिखता कि खिलाड़ियों से और पूछताछ क्यों की जाए.'

2011 विश्व कप फाइनल के दृश्य

जांच इकाई ने उस समय के मुख्य चयनकर्ता अरविंद डि सिल्वा के अलावा फाइनल में टीम के कप्तान संगाकारा, सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने से पूछताछ की.

फोनसेका ने कहा कि तीन क्रिकेटरों ने बताया कि फाइनल में अचानक से टीम में बदलाव क्यों किए गये थे जो अलुथगामागे के लगाये आरोपों में से एक था.

उन्होंने कहा, 'हमें लगा कि सभी खिलाड़ियों को बुलाकर बयान दर्ज कराने से अनावश्यक हो हल्ला होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details