लंदन: कप्तान एरॉन फिंच (153) और स्टीव स्मिथ (73) की बेहतरीन पारियों के दम पर मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पांचवें मैच में श्रीलंक को 335 रनों का लक्ष्य दिया है.
श्रीलंका ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के सामने असरदार साबित नहीं हो सके.
फिंच और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा अंत में ग्लैन मैक्सवेल ने तेजी से नाबाद 46 रन बना ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर दिया.
स्टीव स्मिथ अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए फिंच ने शुरू से ही अपने पैर विकेट पर जमाए और अपने सलामी जोड़ीदार डेविड वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. दोनों ने शुरुआत धीमी की थी, लेकिन एक मजबूत स्कोर की नींव जरूर रख दी थी.
फिंच की अपेक्षा वॉर्नर ज्यादा धीमे खेले. उन्होंने 48 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए. धनंजय डी सिल्वा ने उन्हें बोल्ड कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई. उस्मान ख्वाजा (10) ज्यादा देर टिक नहीं सके. डी सिल्वा ने 100 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
यहां से फिंच और स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया और रनगति भी तेज की। 23 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 100 रन था और इन दोनों ने यहां से तेजी से रन बटोर अगले तकरीबन 20 ओवर में 173 रन जोड़े.
फिंच 273 के कुल स्कोर इसुरु उदाना का शिकार हो गए. उन्होंने 132 गेंदों पर 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली. कप्तान के जाने के पांच रन बाद लसिथ मलिंगा ने स्मिथ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। उन्होंने 59 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का मारा.
अब टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी ग्लैन मैक्सवेल पर आ गई थी जिसमें वो सफल रहे। मैक्सवेल ने पांच रनों से अर्धशतक से चूकने वाले मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर दिया.
एलेक्स कैरी (4) और पैट कमिस (0) रन आउट हुए. मिशेल स्टार्क पांच रनों पर नाबाद लौटे.श्रीलंका के लिए उदाना और धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. मलिंगा ने एक विकेट लिया.