दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ड्रग्स रखने के आरोप में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शेहान मधुशांका का अनुबंध किया रद -  शेहान मधुशांका

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज शेहान मधुशांका को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. यही नहीं वे अब क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में खेल भी नहीं पाएंगे.

Shehan Madushanka
Shehan Madushanka

By

Published : May 26, 2020, 11:10 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बेहद ही कड़ा फैसला लेते हुए अपने तेज गेंदबाज शेहान मधुशांका को तीनों फॉर्मेट से निलंबित कर दिया है. मधुशांका रविवार को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए थे, जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया.

मधुशांका को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है और उनके सस्पेंड होने के साथ ही अब वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो चुके हैं. यही नहीं वे अब क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में खेल भी नहीं पाएंगे.

मधुशांका और उसके एक दोस्त को 23 मई को मादक पदर्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उत्तर-पश्चिमी प्रांत के कुलियापिटिया में मजिस्ट्रेट ने उन्हें 2 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

मधुशांका को गिरफ्तार किए जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) उनके अनुबंध को खत्म करने की योजना बना रहा है.

इस संबंध में एससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डिसिल्वा ने कहा था, हमें अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है. वह एक अनुबंधित खिलाड़ी है. अगर उन पर लगा आरोप साबित होता है तो हम उसके अनुबंध को रद करने की कार्रवाई करेंगे.

शेहान मधुशांका

बता दें कि पच्चीस साल के इस गेंदबाज ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में हैट्रिक लिया है. वह वनडे क्रिकेट में ऐसा करनामा करने वाले चौथे गेंदबाज बने थे. उन्होंने एक दिवसीय के अलावा दो टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेला है.

उन्होंने जनवरी 2018 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद 2018 फरवरी में उन्होंने दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, हालांकि इसके बाद उन्होंने अभी तक श्रीलंका के लिए कोई मैच नहीं खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details