दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका क्रिकेट ने प्रथम श्रेणी के अंपायरों को वार्षिक अनुबंध देने का प्रस्ताव दिया

अंपायरों द्वारा दिए गए अनुबंधों में आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर्स के चार अंपायर, श्रीलंका के अंपायरों के इमर्जिंग पैनल के छह और श्रीलंका के आठ लेवल वन अंपायर शामिल हैं.

Sri Lanka Cricket offers annual contracts to first-class umpires
Sri Lanka Cricket offers annual contracts to first-class umpires

By

Published : Apr 5, 2021, 11:03 AM IST

कोलंबो [श्रीलंका]:श्रीलंका क्रिकेट ने 18 प्रथम श्रेणी अंपायरों को वार्षिक अनुबंध प्रदान किया, इस प्रकार पहली बार एक अनुबंधित पैनल को नियुक्त किया गया जो श्रीलंका में प्रथम श्रेणी के खेलों में कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है.

अंपायरों द्वारा दिए गए अनुबंधों में आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर्स के चार अंपायर, श्रीलंका के अंपायरों के इमर्जिंग पैनल के छह और श्रीलंका के आठ लेवल वन अंपायर शामिल हैं.

रुचिरा पल्लियागुरगे, रवेन्द्र विमलसिरी, लिंडन हैनिबल और प्रैफेथ रामबुक्वेला, आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर के सदस्य, एसएलसी से वार्षिक अनुबंध प्राप्त करेंगे.

कीर्ति बांदरा, दीपल गनवार्डन, असंग जयसूर्या, हेमंथा बोथजू, रोहिता कोत्ताचची और रवीन्द्र कोत्ताचची श्रीलंका के अंपायरों के उभरते पैनल का प्रतिनिधित्व करेंगे.

SLC का लोगो

जबकी रणमोर मार्टिनेज, गामिनी डिस्नायके, प्रदीप उदावत्ता, निलान डी सिल्वा, कपिला कोत्ताचची, सुशांता डिस्नायके, विदुरा प्रसाद, और सिसिरा परेरा लेवल 1 अंपायर हैं, जिन्हें अनुबंध दिया गया है.

फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड

अनुबंधित अंपायरों को एसएलसी मुख्यालय में एक समारोह के दौरान नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जो कि एसएलसी के चेयरमैन दीपल मधुरप्पेरुमा, चेयरमैन, अंपायर्स कमेटी के चेयरमैन - कुमार धर्मसेना, आईसीसी के एलीट पैनल के मैनेजर और अंडरसीयर के अंपायर कंसलटेंट - वंतालाल फर्नांडो, सचिव हैं. एसएमसी की अंपायर्स कमेटी और एसएलसी के अंपायर कमेटी के सदस्य दिलरान आबेसेकेरा हैं.

इस अवसर पर एसएलसी के डोमेस्टिक क्रिकेट के चिन्तका एडिरिमने, एसएलसी के मैनेजर चनाका थुवारा, मैनेजर, अंपायर डेवलपमेंट के मैनेजर टायरेन विजवर्नदा भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details