दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका महिला टीम का हुआ ऐलान - महिला टी-20 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय स्क्वैड का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान चमारी अटापट्टू को थमाई गई है.

sri lanka cricket board
sri lanka cricket board

By

Published : Jan 28, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:51 AM IST

कोलंबो :श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वैड का ऐलान किया है. आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट 21 फरवरी से शुरू होगा. इस आगामी टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका ने पांच स्टैंड बाय खिलाड़ियों का चुनाव किया है.

श्रीलंका क्रिकेट का लोगो


गौरतलब है कि 22 फरवरी को श्रीलंका का विश्व कप का अभियान शुरू होगा. पहला मैच श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. इस टीम की कमान चमारी अटापट्टू के हाथों में दी गई है. साथ ही इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी जैसे शशिकला सिरियार्डीन, उदेशिका प्रोबोधानी और सुगंदिका कुमारी भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं इनोका राणावीरा और ओशाडी राणासिंघे जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को इस स्क्वैड में जगह नहीं मिल सकी.

आपको बता दें कि आखिरी बार श्रीलंका की महिला टीम ने सितंबर-अक्टूबर 2019 को ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, वहां उन्होंने सभी तीन टी-20 मैच और तीन वनडे मैच खेले हैं. विश्व कप से पहले वे कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेंगी. टूर्नामेंट से पहले वे चार अभ्यास मैच खेलेंगे.

श्रीलंका क्रिकेट का ट्वीट

यह भी पढ़ें- PBL - 5 : पुणे ने बेंगलुरू को 4-3 से हराया

टी20 महिला विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम -चमारी अटापट्टू, हर्षिता मदावी, अनुष्का संजीवनी, हंसिमा करुणारत्ने, शशिकला सिरियार्डीन, नीलाक्षी डी सिल्वा, अमा कंचना, कविता दिलहरी, उदेशिका प्रोबोधानी, अचिनी कुलसुरिया, हसीना परेरा, सत्या संदीपनी, उमेशा थिमाशिनी, सुगंदिका कुमारी, दिलानी मनोडारा.

पांच स्टैंड बाय खिलाड़ी - सचिनी निसनसाला, प्रसादनी वीराक्कोडे, ओशाडी राणासिंघे, थरिका सेवंडी, इनोका राणावीरा.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details