केप टाउन:श्रीलंका ने पुष्टि की है कि दो मैचो की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आएगी. कोविड-19 के कारण इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज रद होने के बाद श्रीलंका भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को अपने घर में स्थानांतरित कराने पर विचार कर रही थी, लेकिन अब उसने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आने की पुष्टि कर दी है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट श्रीलंका (SLC) संयुक्त रूप से इसकी पुष्टि करता है कि तय कार्यक्रम के अनुसार, दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी, जोकि सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेली जाएगी. यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है."