दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एंटिगा टी20 : श्रीलंका ने विंडीज को 43 रनों से हराया - Obed Macoy

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 18.4 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई.

एंटिगा टी20
एंटिगा टी20

By

Published : Mar 6, 2021, 9:32 PM IST

एंटिगा:सलामी बल्लेबाज दनुश्का गुनाथीलाका (56) की शानदार पारी और वनिंदु हसारंगा (3/17) और लक्षन संदाकन (3/10) की बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंका ने यहां खेले गए कूलीड्ज किक्रेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुनाथीलाका के 42 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाए.

मेरा आत्मविश्वास काफी ऊंचा था : अक्षर पटेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की पूरी टीम 18.4 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई. विंडीज की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज ओबेद मैकॉय ने सात गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 23 रन बनाए.

श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका ने 37, अशेन बंदारा ने 21 और कप्तान एंजिलो मैथ्युज ने 13 रन बनाए जबकि हसारंगा 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

विंडीज की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट, जेसन होल्डर ने एक और मैकॉय ने एक विकेट लिया.

विंडीज की पारी में लेंडल सिमंस ने 21, क्रिस गेल ने 16 और कप्तान कीरनो पोलार्ड ने 13 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से गुनाथीलाक ने एक और अकिला धनंजय ने एक विकेट लिया.

दोनों टीमों के सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details