दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर - श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा

श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Dhananjaya de Silva
Dhananjaya de Silva

By

Published : Dec 27, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 4:11 PM IST

सेंचुरियन : श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने रविवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की. डी सिल्वा पहले दिन रिटायर्ड हर्ट होने के बाद एमआरआई के लिए गए थे. उन्हें पहले टेस्ट मैच के दौरान जांघ में चोट लगी. इसी चोट के चलते 79 रनों पर खेल रहे डी सिल्वा रिटायर्ड हर्ट हो गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट 54 रनों पर ही खो दिए थे. इसके बाद डी सिल्वा ने दिनेश चंडीमल के साथ 131 रन जोड़े. इसके बाद उन्हें चोट लगी और वो मैदान से बाहर चले गए.

श्रीलंका ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 340 रनों के साथ किया था. एसएलसी ने कहा कि डी सिल्वा दो सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहेंगे. बोर्ड को उम्मीद है कि वो इंग्लैंड के साथ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे. इस सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से गॉल में हो रही है.

चोटिल हुए धनंजय डी सिल्वा

प्रतिबंधों के बावजूद श्रीलंका दौरे पर जाएगी इंग्लैंड टीम

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के साथी जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 396 रन बनाए हैं.

Last Updated : Dec 27, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details