दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका ने विंडीज दौरे के लिए चामिंडा वास को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया - Sri Lanka appoint Chaminda Vaas as fast bowling coach

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास को राष्ट्रीय टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

Sri Lanka appoint Chaminda Vaas
Sri Lanka appoint Chaminda Vaas

By

Published : Feb 19, 2021, 5:26 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट के तेज गेंदबाजी कोच डेविड सेकर के इस्तीफे के बाद चामिंडा वास को कोच नियुक्त किया गया. एसएलसी ने एक बयान में कहा कि वास वर्तमान में एसएलसी के उच्च-प्रदर्शन केंद्र में 'फास्ट बॉलिंग कोच' के रूप में कार्य कर रहे है, जो इमर्जिंग और नेशनल टीम प्लेयर्स के साथ काम कर रहा है.

श्रीलंका के लिए अपने शानदार करियर के दौरान, वास ने 111 मैचों में 355 टेस्ट विकेट और 322 मैचों में 400 एकदिवसीय विकेट लिए. मंगलवार को एसएलसी ने पुष्टि की कि टीम तीन मार्च से शुरू होने वाली ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी.

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2021: पांच खिलाड़ी जिनकी नीलामी ने सभी को चौंकाया

श्रीलंकाई टीम 23 फरवरी को कैरेबियाई के लिए रवाना होगी. दौरे के दौरान, श्रीलंका 3 मार्च से 2 अप्रैल तक एंटीगुआ में जैव-सुरक्षित वातावरण में तीन T20I, तीन ODI और दो टेस्ट मैच खेलेगी. तीन टी 20 आई मैच 3, 5 और 7 मार्च को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ में खेले जाएंगे, जबकि वनडे सीरीज 10, 12, और 14 मार्च को सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, एंटीगुआ में खेली जाएगी.

पहला टेस्ट मैच 21 मार्च से शुरू होगा और दूसरा टेस्ट मैच 29 मार्च से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details