कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट के तेज गेंदबाजी कोच डेविड सेकर के इस्तीफे के बाद चामिंडा वास को कोच नियुक्त किया गया. एसएलसी ने एक बयान में कहा कि वास वर्तमान में एसएलसी के उच्च-प्रदर्शन केंद्र में 'फास्ट बॉलिंग कोच' के रूप में कार्य कर रहे है, जो इमर्जिंग और नेशनल टीम प्लेयर्स के साथ काम कर रहा है.
श्रीलंका के लिए अपने शानदार करियर के दौरान, वास ने 111 मैचों में 355 टेस्ट विकेट और 322 मैचों में 400 एकदिवसीय विकेट लिए. मंगलवार को एसएलसी ने पुष्टि की कि टीम तीन मार्च से शुरू होने वाली ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी.