पालेकेले: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
इस टीम में तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और ऑलराउंडर तिसारा परेरा की वापसी हुई है. इसी साल जनवरी में भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए नुवान प्रदीप का टीम में चयन नहीं हुआ था और अब उनकी इस टीम में एकबार फिर वापसी हुई है.
इस समय इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है. जिसमें श्रीलंका 2-0 से आगे है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 मार्च को पालेकेले में खेला जाएगा.
सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने विंडीज टीम पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम को 161 रनों से शानदार जीत मिली थी.