दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उम्मीद से ज्यादा ओस के बावजूद जीत शानदार रही: एरॉन फिंच

आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा कि मैच के दौरान बहुत ओस थी और गेंद 'साबुन की टिकिया' जैसी लग रही थी.

Aaron Finch
Aaron Finch

By

Published : Sep 22, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 10:25 AM IST

दुबई:युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की.

मैच के बाद हुए प्रेस कॉनफ्रेंस में आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा कि मैच के दौरान बहुत ओस थी और गेंद 'साबुन की टिकिया' जैसी लग रही थी.

वीडियो

कठिन परिस्थितियों के बावजूद, स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आरसीबी को खेल में वापस लाने में मदद की. उन्होंने 16 वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो (61) और विजय शंकर (0) के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जिससे खेल का पूरा रूख ही बदल गया.

हैदराबाद की टीम 164 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. चहल ने चार ओवरों में 18 रन देकर तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

फिंच ने कहा, "ओस बहुत ज्यादा थी. आज रात और ज्यादा थी, आखिर तक गेंद 'साबुन की टिकिया' जैसी लग रही थी. ऐसे में गेंदबाजों के लिए अपनी रणनिति के हिसाब से चलना थोड़ा मुश्किल हो गया था लेकिन वे अपने काम में अच्छे से लगे रहे. हमारे गेंदबाजों का यह शानदार प्रयास था."

चहल के बारे में फिंच ने कहा, "उन्होंने बहुत अभ्यास किया है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अनुभवी हैं जहां आप भारी ओस के साथ हर परिस्थिति में खेलते हैं. वह एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और उन्होंने दबाव में काम किया जो वाकई में शानदार था."

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

यह पूछने पर कि जोश फिलिप ने आरसीबी के लिए अब्राहम डिविलियर्स की मौजूदगी में विकेटकीपिंग क्यों किया, फिंच ने कहा, "एबी ने बहुत कीपिंग की है, इसलिए जहां तक फिलिप की बात है तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने अपनी कीपिंग पर काफी मेहनत की है. मुझे लगता है कि यह समय-समय पर बदलता है और माहौल पर निर्भर करता है."

फिंच ने युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की प्रशंसा की, जिन्होंने 56 रनों की पारी खेली है. उन्होंने कहा कि वह एक 'रोमांचक खिलाड़ी' हैं. पडिक्कल ने अब अपने सभी प्रमुख डेब्यू मैचों (प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए, टी 20 और आईपीएल) में पचास से अधिक स्कोर दर्ज किए हैं.

देवदत्त पडिक्कल

फिंच ने कहा, "शानदार युवा खिलाड़ी, उन्होंने (पडिक्कल) ने घरेलू क्रिकेट, अंडर -19 क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों में दिखाया है कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं और वह क्रम के शीर्ष पर कितने घातक हो सकते हैं. मुझे उनके साथ ओपनिंग करना बहुत पसंद था. वह एक रोमांचक युवा खिलाड़ी है. मेरी सलाह है कि आप अपना नैचूरल खेल खेलें."

बता दें कि आरसीबी 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी.

Last Updated : Sep 22, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details