दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL UPDATE : ऑरेंज-पर्पल कैप और प्वाइंट टेबल पर एक नजर - सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल सीजन 12 का 48वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. इस मैच के बाद देखें आंकड़ें.

ipl

By

Published : Apr 30, 2019, 8:57 AM IST

हैदराबाद: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 45 रनों से हराया था. खेले गए इस रोमांचक मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर कायम है तो वहीं पंजाब ने छठा स्थान प्राप्त किया है.

देखिए वीडियो

एसआरएच के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए हैं, आईपीएल सीजन 12 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल वॉर्नर के पास है और ऑरेंज कैप भी उनके पास ही है. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 56 गेंदों पर 81 रन बनाए थे. वहीं, पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने 12 मैचों में 520 रन बनाए हैं. पिछले मैच में उन्होंने 56 गेंदों का सामना कर 79 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हराया, अंकतालिका में चौथे पायदान पर पहुंची

पर्पल कैप की बात करें तो आईपीएल सीजन 12 के 48वें मैच तक दिल्ली के कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना दबदबा बना रखा है. उन्होंने 12 मैचों में 25 विकेट लिए हैं. उनके बाद इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने भी 12 मैचों में 17 विकेट निकाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details