दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 13 : कोलकाता ने हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को शेख जायेद स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया.

SRH vs KKR
SRH vs KKR

By

Published : Oct 18, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:54 PM IST

अबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को शेख जायेद स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 163/6 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने सुपर ओवर में दो विकेट खोकर दो रन बनाए थे. कोलकाता ने बिना विकेट खोए तीन रन बनाकर ये मैच जीता.

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही. जानी बेयरस्टो और केन विलियमसन ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. बेयरस्टो ने 36 रन बनाए और केन ने 29 रनों की पारी खेली. प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर आउट हुए. मनीष पांडे 6 और विजय शंकर 7 रन बनाकर आउट हुए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को शुभमन गिल (36) और राहुल त्रिपाठी (23) ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी. त्रिपाठी को नटराजन ने जबकि गिल को राशिद खान ने आउट किया.

गिल ने 37 गेंदों पर पांच चौके और त्रिपाठी ने 16 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद हालांकि नीतीश राणा और आंद्रे रसेल कुछ खास कमाल नहीं कर सके. राणा ने 20 गेंदों पर 29 और रसेल ने नौ रन बनाए.

लेकिन मोर्गन और कार्तिक ने अंतिम के ओवरों में तेजी से खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए अंतिम पांच ओवर में 58 रन जोड़े. मोर्गन ने 23 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 और कार्तिक ने 14 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रनों की पारी खेली.

हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन ने दो और विजय शंकर, बासिल थम्पी तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए.

Last Updated : Oct 18, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details