दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SRH vs CSK: रैना ने बताया, इस वजह से धोनी हुए बाहर और कब करेंगे वापसी!

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान एमएस धोनी मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे सुरेश रैना ने बताया कमर में दिक्कत के चलते नहीं खेले धोनी.

SRH vs CSK: Suresh Raina Tells reason why Dhoni Missed IPL Match

By

Published : Apr 18, 2019, 12:32 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में बुधवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान एमएस धोनी मैदान पर नहीं उतरे. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें सुरेश रैना की अगुवाई में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: वॉर्नर-बेयरस्टो के अर्धशतकों की बदौलत हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात

आपको बता दें पहले रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा था कि धोनी को मैच से आराम दिया गया है, लेकिन मैच के बाद रैना ने इस बात का खुलासा किया कि धोनी कमर में दिक्कत के कारण मैच में नहीं उतरे. मैच के बाद जब रैना से पूछा गया कि धोनी इस मैच में क्यों नहीं उतरे, तो उन्होंने जवाब दिया- 'वो अब बेहतर हैं. उनकी कमर में अकड़न थी. हमें उम्मीद है कि वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे.'

नौ साल बाद मिस किया IPL मैच

धोनी ने आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जो आखिरी मैच मिस किया था वो मार्च 2010 में था. वहीं सुरेश रैना इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास का एक भी मुकाबला मिस नहीं किया है. इसके अलावा इस सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पहली बार आईपीएल का कोई मुकाबला मिस किया था.

सुरेश रैना और केन विलियम्सन

हैदराबाद में टूटा चेन्नई का विजयी क्रम

धोनी की अनुपस्थिती में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो इस आईपीएल के लिहाज से काफी हैरान करने वाला था. परिणामस्वरूप चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 16.5 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज की और एक बार फिर डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरेस्टो की जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details