हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में बुधवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान एमएस धोनी मैदान पर नहीं उतरे. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें सुरेश रैना की अगुवाई में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: वॉर्नर-बेयरस्टो के अर्धशतकों की बदौलत हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात
आपको बता दें पहले रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा था कि धोनी को मैच से आराम दिया गया है, लेकिन मैच के बाद रैना ने इस बात का खुलासा किया कि धोनी कमर में दिक्कत के कारण मैच में नहीं उतरे. मैच के बाद जब रैना से पूछा गया कि धोनी इस मैच में क्यों नहीं उतरे, तो उन्होंने जवाब दिया- 'वो अब बेहतर हैं. उनकी कमर में अकड़न थी. हमें उम्मीद है कि वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे.'