हैदराबाद :सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन, जिन्होंने अपनी टीम को आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था, उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है. इस जीत से साथ उन्होंने पिता बनने का भी जश्न मनाया.
यह भी पढ़ें- ODI टीम में पिछले प्रदर्शन के आधार पर चुने गए कुलदीप, क्या मौके का उठा पाएंगे फायदा?
नटराजन और उनकी पत्नी पवित्रा ने शुक्रवार को बेबी का स्वागत किया, इस बात की जानकारी टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने दी थी.
नटराजन ने बैंगलोर के खिलाफ मैच की पहली इनिंग में 18वें ओवर में शानदार यॉर्कर की मदद से एबी डिविलियर्स को आउट किया था. गेंदबाजों के योगदान से कोहली की टोली 131 पर ही सिमट गई थी. आपको बता दें कि नटराजन ने इस लीग में कई बड़े विकेट लिए हैं. उन्होंने एमएस धोनी, विराट कोहली, आंद्रे रसेल और शेन वॉटसन जैसे बल्लेबाजों को आउट किया है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी थी कि नटराजन के घर बेबी आया है.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने किया RCB को ट्रोल, देखिए मजेदार Tweet
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से नटराजन और उनकी पत्नी के लिए एक खास ट्वीट किया. उन्होंने कपल की फोटो शेयर कर लिखा- नटराजन और पवित्रा नटराजन के घर बेबी आने पर खूब सारा प्यार और बेस्ट विशेज भेजते हैं.