हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अरोन फिंच और देवदत्त पडिकल के बीच पहले विकेट के लिए हुई 90 रन की साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020: बेंगलोर ने हैदराबाद को दिया 164 रनों का लक्ष्य, एबी, देवदत्त ने लगाया अर्धशतक - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2020 के अपने पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए हैं.
अरोन फिंच ने 27 गेंद में 29 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. वहीं देवदत्त ने शानदारी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. कप्तान विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए. एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 51 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए. डिविलियर्स का आईपीएल में यह 34वां अर्धशतक है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.
देवदूत पडिकल ने पदार्पण मैच में ही अपनी प्रतिभा दिखा दी. देवदूत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही वह आरसीबी के लिए पदार्पण मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले क्रिस गेल ने 2011 में नाबाद 102, अब्राहम डिविलियर्स ने 2011 में नाबाद 54, युवराज सिंह ने 2014 में नाबाद 52 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 2008 में 52 रन बनाए थे.