हैदराबाद: गेंदबाजो के शानदार प्रदर्शन के बाद वॉर्नर और बेयरस्टो के अर्धशतकों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से शिक्सत दी.
वॉर्नर और बेयरस्टो अपनी साझेदारी के दौरान रन लेते हुए इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने के चलते वह पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी.
चेन्नई के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 45, शेन वाटसन ने 31, अंबाती रायडू ने नाबाद 25 और इस मैच में कप्तानी कर रहे कप्तान सुरेश रैना ने महज 13 रन बनाए.
हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने दो और शहबाज नदीम, विजय शंकर तथा खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया.