मुंबई :सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत पर से आजीवन बैन हटाया था. ये बैन उन पर आईपीएल में मैच-फिक्सिंग के कारण लगा था. हालांकि इस आरोप को वे हमेशा से नकारते आ रहे थे. अब हाल ही में उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में फिक्सिंग के बारे में बात की है.
श्रीसंत ने कहा,"मैं अपने बच्चो की कसम खाकर कहता हूं, अपने पिता की कसम खा कर कहता हूं जो अपनी जिंदगी के आखिरी साढ़े पांच साल बचे हैं और वो आखिरी बार मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं, अपनी मां की कसम खाता हूं जिनका पैर एक महीने पहले काट कर अलग कर दिया गया है, उन्होंने अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है. मैंने ये नहीं किया. मैं ये 100 करोड़ रुपयों के लिए भी नहीं कर सकता था."
बच्चों की कसम खा कर श्रीसंत ने कहा- 100 करोड़ के लिए भी मैच फिक्सिंग नहीं करूंगा - श्रीसंत
श्रीसंत ने हाल ही में मीडियो को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वे अपने माता-पिता और बच्चों की कसम खा कर कहते हैं कि उन्होंने मैच फिक्सिंग नहीं की थी. वे 100 करोड़ रुपयों के लिए भी ऐसा काम कभी न करते.
SREESANTH
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के 'माही' ने एमएस धोनी के संन्यास पर कही ये बात
श्रीसंत ने अपने बैन हटने के बाद कहा था कि वो दोबारा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा,"कोर्ट ने मुझे बड़ी लाइफलाइन दी है और दोबोरा मौका पा कर मैं बहुत खुश हूं. दुनियाभर में बहुत सारी लीग खेली जाती हैं. क्रिकेट से मेरी कमाई होती है. मुझे अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए क्रिकेट वापस चाहिए."
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:26 PM IST