कोच्चि :भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया लेकिन रोहित की तुलना सचिन तेंदुलकर के साथ करना गलत है. श्रीसंत ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, मगर सचिन पाजी से तुलना करना गलत है. सचिन महान बल्लेबाज हैं और हम किसी भी खिलाड़ी की तुलना उनसे नहीं कर सकते."
श्रीसंत ने रोहित को वनडे क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज बताया. वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना को बेहतरीन खिलाड़ी बताया. श्रीसंत ने मुताबिक, ये तीनों खिलाड़ी मैच को कभी भी बदल सकते हैं. पसंदीदा गेंदबाजों के बारे में श्रीसंत ने बताया कि मुनाफ पटेल और इरफान पठान उनके पसंदीदा गेंदबाज हैं. जबकि विदेशी गेंदबाजों में डेनिस लिली और एलेन डोनाल्ड उनके पसंदीदा तेज गेंदबाज है.
श्रीसंत ने कहा, "मैं लेग स्पिनर था, स्पिनर हूं और स्पिनर ही रहूंगा. तेज गेंदबाजी तो मैं अपनी रोजी रोटी के लिए ही किया करता था. मेरे पिता मेरे प्रेरणादायक हैं, क्योंकि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा था."