दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सात साल बाद क्रिकेट के मैदान पर हुई श्रीसंत की वापसी, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे एस श्रीसंत. सात साल बाद मिला प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का मौका.

S Sreesanth
S Sreesanth

By

Published : Dec 30, 2020, 4:56 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल 37 वर्षीय श्रीसंत सात साल के एक लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है.

श्रीसंत को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए केरल के टीम में जगह मिली है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 10 जनवरी 2021 से होगा. बताते चलें कि साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में नाम आने के बाद एस श्रीसंत को बीसीसीआई ने प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से भरी करते हुए उनके आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था और सितंबर 2020 में ही श्रीसंत का प्रतिबंध समाप्त हुआ.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरला क्रिकेट एसोसिएसन ने संजू सैमसन को टीम का कप्तान बनाया है, जबकी सचिन बेबी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के रूप में जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा और बासिल थम्पी जैसे खिलाड़ी शामिल है.

केरला की टीम :संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी (उपकप्तान), रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, सलमान निजार, बासिल थम्पी, एस श्रीसंत, एमडी निधेश, केएम आसिफ, अक्षय चंद्रन, मिधुन एस, अभिषेक मोहन, वीनोप मनोहरन, मोहम्मद अजरुद्दीन, रोहन कुन्नुमेल, मिधुन पीके, वत्सल गोविंद, रोजिथ, सरीरूप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details