दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई चैम्पियनशिप: सौरव घोषाल पहली बार बने चैंपियन, जोशना ने भी खिताब रखा बरकरार - सौरव

वर्ल्ड नंबर-10 सौरव ने एशियाई स्क्वॉश चैम्पियनशिप का पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया. मौजूदा चैंपियन जोशना चिनप्पा ने भी खिताब जीतकर महिला एकल का अपना खिताब बरकरार रखा है.

design image

By

Published : May 6, 2019, 9:01 PM IST

कुआलालम्पुर: सौरव घोषाल एशियाई स्क्वॉश चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

सौरव घोषाल

टॉप सीड सौरव ने 42 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में वल्र्ड नंबर-4 लीयो यु चुन मिंग को 11-9, 11-2, 11-8 के सेटों में हराया.

जोशना चिनप्पा ने भी जीता खिताब

सौरव के अलावा मौजूदा चैंपियन जोशना चिनप्पा ने भी खिताब जीतकर महिला एकल का अपना खिताब बरकरार रखा है. जोशना ने महिला एकल के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-11 हांगकांग की एनी एयू को 11-5, 6-11, 11-8, 11-6 से हराकर खिताब बरकरार रखा.चेन्नई की जोशना ने भी मात्र 42 मिनट में ही यह खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया.

जोशना चिनप्पा

32 वर्षीय जोशना नौ बार की चैंपियन मलेशिया की निकोल डेविड के बाद यह खिताब बरकरार रखने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

एशियाई स्क्वॉश महासंघ के अध्यक्ष डेविड मुई ने विजेता खिलाड़ियों को एएसएफ चैलेंज ट्रॉफी प्रदान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details