दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कारगिल विजय दिवस पर खेल जगत ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजली - Virat Kohli

विजय दिवस के मौके पर खेल जगत ने कारगिल युद्ध में शहिद हुए भारतीय सेना के जवानों को याद किया.

कारगिल विजय दिवस
कारगिल विजय दिवस

By

Published : Jul 26, 2020, 4:56 PM IST

हैदराबाद: कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर आज पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है. कारगिल युद्ध, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है.

पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पार करके भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक इरादों को धवस्त करते हुए उसे पीछे खदेड़ दिया. इस युद्ध में भारतीय सेना के कई जवानों ने अपनी जान गवाईं थी.

कारगिल वॉर मेमोरियल

भारत के वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ तमाम खेल जगत ने विजय दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर संदेश दिया.

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "करगिल युद्ध के दौरान हमारे रक्षा बलों की बहादुरी और निस्वार्थ बलिदान की अनगिनत कहानियां हैं, जो हमें हमेशा प्रेरित करती हैं. हमारे राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे!"

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर अपना संदेश लिखा, "भारतीय सशस्त्र बलों के हमारे बहादुर जवानों की वीरता और साहस को सलाम, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए लड़ते हुए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए. ये सब उन्होंने हमें सुरक्षित रखने के लिए किया. जय हिंद #KargilVijayDiwas"

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ वीवीएस लक्ष्मण ने विजय दिवस की फोटो पोस्ट करते हुए कहा, "#KargilVijayDivas पर सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि. हम हमेशा हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान के ऋणी रहे. जय हिंद"

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, "#OperationVijay हमारे जवानों के साहस और बलिदान का प्रतीक है. आइए हम सभी भारतीय सशस्त्र बलों के दृढ़ संकल्प और निर्णायक नेतृत्व को याद करें, जिससे भारत की जीत हुई. जय हिंद"

दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग ने ट्वीट किया, "उन सभी शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि जिन्होंने हमारी रक्षा की है. साथ ही हमारी रक्षा करने वाले सभी सैनिकों को मेरा सलाम. आप हैं तो हम हैं. #KargilVijayDivas"

स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने टिवटर, "कारगिल #विजय_दिवस _युद्ध में शहीद हुए माँ भारती के सच्चे वीर बहादुर सैनिकों को मेरा शत शत नमन. #कारगिल_विजय_दिवस #KargilVijayDivas #VijayDiwas"

ABOUT THE AUTHOR

...view details