हैदराबाद: नजर डालते है 4 से 10 अगस्त के बीच खेल जगत की कुछ ऐसी खबरों पर जिनको हेडलाइन्स में तो जगह नहीं मिली लेकिन एक खेल प्रेमी के लिए इन खबरों को जानना जरूरी है.
ओलंपिक आयोजक चिंता में
जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक निर्माण स्थल पर एक मजदूर की मौत हो गई, दरअसल ये मजदूर बेहोशी की हालत में मिला था, बाद में इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. आयोजकों ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि मजदूर की मौत का कारण हीटस्ट्रोक है.
आपको बता दे कि टोक्यो ओलंपिक निर्माण स्थलों पर यह तीसरी मौत है. इससे पहले एक मजदूर ने काम के दबाव के चलते खुदकुशी कर ली जबकि दूसरा एक हादसे में मारा गया था. टोक्यो का गर्म और उमस भरा मौसम आयोजकों के लिये चिंता का सबब बना हुआ है.
मैरी कॉम vs निखत जरीनमहिला बॉक्सिंग एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल मंगलवार को दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रायल होना था जिसमें हैदराबाद की एक बॉक्सर निखहत जरीन को 51 किलोग्राम भारवर्ग में ट्रायल देना था. लेकिन, चयन समिति के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने यह कहते हुए निकहत को ट्रायल में नहीं उतरने दिया कि हालिया प्रदर्शन के आधार पर एमसी मेरी कॉम का चयन इस भारवर्ग के लिए कर लिया गया है.
फेडरेशन के इस कदम से निखहत काफी हैरान हैं. उन्होंने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को एक पत्र लिखा है और इस चयन पर सवाल उठाए है कि बगैर ट्रायल के सिलेक्शन कैसे हो सकता है?
भारतीय तीरंदाजी संघ निलंबित
तीरंदाजी की विश्व संस्था-वर्ल्ड आर्चरी ने भारतीय तीरंदाजी संघ को निलंबित कर दिया है. यह निलंबन 5 अगस्त से लागू होगा. विश्व संस्था ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. आपको बता दें कि पुराने कार्यकारी बोर्ड ने भारतीय संघ में चुनाव कराने के लिए जुलाई तक की मोहलत दी थी.
लेकिन दी गई समयसीमा में भारतीय संघ कोई भी फैसला नहीं ले पाया और इसका नतीजा निकला कि वर्ल्ड आर्चरी ने भारत को निलंबित करने का फैसला ले लिया. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को 19 से 25 अगस्त के बीच होने वाली विश्व तीरंदाजी यूथ चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने दिया जाएगा.
डेविस कप मुकाबले पर संशय
भारत के पाकिस्तान के साथ बढ़ते राजनितिक तनाव के चलते अगले महीने इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबलों के आयोजन पर संशय के बादल फिर से छा गए हैं.
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार द्वारा हटाए जाने के बाद इस तरह की बातें सामने आ रही है.
आपको बता दे कि डेविस कप मुकाबले 14 और 15 सितंबर को होने थे महासंघ ने खिलाड़ियों के लिए वीजा लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. भारतीय डेविस कप टीम आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान गई थी.
रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी टॉप-10 में
भारत के रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रविवार को इतिहास रचते हुए थाइलैंड ओपन का खिताब अपने नाम किया था इस जीत के बाद भारतीय बैडमिंटन जोड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गई है. पुरुष युगल में टॉप-10 में पंहुचने वाली ये भारत की पहली जोड़ी बन गई है.
रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आपको बता दें कि इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीन की ली जुन और यू चेन की जोड़ी को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी.
विनेश फोगाट की 'गोल्डन हैट्रिक'
भारत की चोटी की पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
बता दें कि इस कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में विनेश ने स्वर्ण पदक जीता. इस भार वर्ग में उनका लगातार ये तीसरा स्वर्ण पदक है, जो एक महीने के भीतर विनेश ने हासिल किया है. विनेश फोगाट की इस सफलता पर केंद्रीय मंत्री ने भी उन्हें बधाई दी है
एक मैच के दौरान विनेश फोगाट इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में स्थानीय पहलवान रुकसाना को एक करीबी मुकाबले में हराया था. विनेश ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.