दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषि कपूर के निधन पर सचिन, कोहली समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि - अभिनेता ऋषि कपूर

सिनेमा जगत में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया है.

Bollywood actor Rishi Kapoor
Bollywood actor Rishi Kapoor

By

Published : Apr 30, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 3:04 PM IST

हैदराबाद : 67 साल के ऋषि कपूर को बुधवार सुबह सेहत में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इस बात की पुष्टि उनके भाई व अभिनेता रणधीर कपूर ने भी की थी. खबरों के मुताबिक, 67 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ''उन्हें यकीन नहीं हो रहा. कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर. यs स्वीकार करना ही मुश्किल हो रहा है कि दिग्गज नहीं रहे. उनके परिवार को सांत्वना, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

सचिन तेंदुलकर ने उनकी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और जब हम वर्षों बाद मिले. उनकी आत्मा को शांति मिले. परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में जानकर बेहद निराश हुआ. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना."

भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने लिखा है, "यह खबर चौंकाने वाली है. कल्पना नहीं कर सकते कि ऋषि कपूर अब नहीं रहे. 2020 विनाशकारी रहा है."

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, ''मेरी प्रार्थनाएं और विचार नीतू जी, रणबीर और रिद्धिमा के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.''

महिला क्रिकेटर मिताली राज ने ट्वीट किया: "अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूरजी के निधन से स्तब्ध." उनकी बचकानी मुस्कान, सीधी बात, जोश और धीरज के व्यक्तित्व ने उन्हें लाखों का अनुयायी बना दिया. भारी नुकसान. सिल्वर स्क्रीन पर बहुत याद आएंगे.

भारत के स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया और लिखा, "इस बेहद दुखद समाचार के साथ उठा. परिवार के प्रति संवेदना है ."

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने ट्वीट किया, "दिल टूट गया. विश्व सिनेमा के लिए भयानक सप्ताह. आपके निधन के साथ एक युग समाप्त हो गया लेकिन आप हमारे दिल में हमेशा के लिए रहेंगे. कपूर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना."

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ट्वीट में लिखा, ''ये साल कैसा रहा है, लेकिन ये सप्ताह काफी दुख से भरा रहा है, एक के बाद एक बुरी खबर. बड़ी क्षति... देश इन दोनों दिग्गजों के जाने से दुखी है.''

साल 2018 में ऋषि कपूर को पहली बार कैंसर का पता चला था, जिसके बाद अभिनेता लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे थे। वह ठीक होने के बाद सितंबर 2019 में भारत लौटे थे. भारत में वापसी के बाद भी कपूर के स्वास्थ्य को लेकर पूरी नजर और ख्याल रखा जा रहा था. अभिनेता को फरवरी में भी त्वरित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

परिवार की ओर से दिया गया बयान

परिवार की ओर से दिए गए बयान में कहा गया, "हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में शांति से निधन हो गया. उन्होंने अंतिम समय तक अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों का मनोरंजन किया."

"दो साल के दौरान वो दो महाद्वीपों के बीच यात्रा करते रहे और जिंदगी को पूरी तरह से जीने के लिए दृढ़ रहे. इस दौरान उनका पूरा ध्यान परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्में पर बना रहा, उनसे मिलने वाले भी चकित थे कि कैसे उन्होंने अपनी बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया." व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में, हम ये भी जानते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है. यात्रा करने और लोगों के सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने को लेकर कई प्रतिबंध हैं. हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे लागू किए गए कानूनों का सम्मान करें."

Last Updated : Apr 30, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details