दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अरुण जेटली के निधन पर खेल जगत में शोक, ट्वीट करके दी श्रद्धांजलि - खेल हस्तियों ने किया ट्वीट

देश के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का आज दिल्ली के एम्स में 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. खेल जगत ने पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक नजर खेल जगत की हस्तियों द्वारा किए गए ट्वीट पर.

Arun Jaitley

By

Published : Aug 24, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:13 AM IST

नई दिल्ली : अरुण जेटली ने 13 साल (साल 1999 से लेकर 2012) तक दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर काम किया. बतौर अध्यक्ष जेटली ने अपने कार्यकाल के दौरान कई खिलाड़ियों को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

गौतम गंभीर का ट्वीट

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरुण जेटली के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "एक पिता आपको बोलना सिखाता है, लेकिन पिता समान आपको ये कला सिखाता है कैसे बोलना है. एक पिता आपको चलना सिखाता है, लेकिन पिता समान सिखाता है कि कैसे चलना है. एक पिता आपको नाम देता है, लेकिन पिता समान आपको पहचान देता है। मेरे पिता समान अरुण जेटली नहीं रहे. मुझसे मेरा एक हिस्सा दूर चला गया है. आरआईपी सर.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अरुण जेटली जी के जाने के बहुत दुख है. उन्होंने दिल्ली के क्रिकेटरों को भारत का प्रतिनिधित्व करने में अहम भूमिका निभाई. एक वक्त था, जब दिल्ली के क्रिकेटरों को हाई लेवल तक जाने का चांस नहीं मिल पाता था, लेकिन डीडीसीए की लीडरशिप के दौरान उन्होंने दिल्ली के क्रिकेटरों को ये मौके दिलवाए. मेरी प्रार्थना और संवेदना उनके परिवार के साथ है.''

आकाश चोपड़ा का ट्वीट

आकाश चोपड़ा ने अरुण जेटली के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''उनके निधन की खबर का काफी दुख है. वो क्रिकेट प्रेमी थे. उन्हें अंडर 19 में शानदार परफॉर्म करने वाले बच्चों के नाम भी याद थे.''

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ट्वीट

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ट्वीट


वीवीएस लक्ष्मण का ट्वीट

वीवीएस लक्ष्मण का ट्वीट

बबीता फोगाट का ट्वीट

बबीता फोगाट का ट्वीट

योगेश्वर दत्त का ट्वीट

योगेश्वर दत्त का ट्वीट
Last Updated : Sep 28, 2019, 3:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details