हैदराबाद: अयोध्या के विवादित भूमि का ऐतिहासिक फैसला शनिवार को आया. कोर्ट ने इस विवादित 2.77 एकड़ जमीन को राम जन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है तो वहीं मुस्लिम पक्ष को अलग से जगह देने के आदेश दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर खेल जगत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' केवल भारत में ही ऐसा हो सकता है. हां जस्टिस अब्दुल नजीर सर्वसम्मति से लिए फैसले में शामिल थे और एक केके मोहम्मद ने ऐतिहासिक दस्तावेज दिए. भारत की विचारधारा किसी भी विचारधारा की तुलना में बहुत बड़ी है. सभी खुश रहें, मैं शांति, प्रेम और सद्भाव की दुआ करता हूं.'