दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश : लीच - लीच

जैक लीच ने कहा है कि, 'आप काउंटी क्रिकेट से आए हैं, जहां आपको लगता है कि आप बड़े पैमाने पर शामिल रहे हैं और आप ऐसा प्रदर्शन करते जाते हैं. यहां मुझे लगता है कि मैंने अभी तक ऐसा नहीं किया है और मुझे इस बात की बेहतर समझ है कि ऐसा क्यों है.'

jack leach
jack leach

By

Published : Jun 28, 2020, 6:58 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिए प्रतिस्पर्धा से हैरान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में जगह के लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं.

एक क्रिकेट वेबसाइट ने लीच के हवाले से कहा, "मैं इंग्लैंड के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैंने अभी तक ऐसा नहीं किया है और यह थोड़ा मानसिक मामला है कि आप चीजों के बारे में कैसे जाना चाहते हैं."

जैक लीच

उन्होंने कहा, "आप काउंटी क्रिकेट से आए हैं, जहां आपको लगता है कि आप बड़े पैमाने पर शामिल रहे हैं और आप ऐसा प्रदर्शन करते जाते हैं. यहां मुझे लगता है कि मैंने अभी तक ऐसा नहीं किया है और मुझे इस बात की बेहतर समझ है कि ऐसा क्यों है,"

वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड की 30 सदस्यीय टीम में जगह बनाने वाले लीच ने कहा, " मेरा मुख्य उद्देश्य टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना है और अगर मैं ऐसा करता हूं तो मैं बहुत दूर नहीं रहूंगा."

जैक लीच

उन्होंने कहा, "हमें यहां पांच अच्छे स्पिनर मिले हैं, इसलिए ऐसा लगता है कि सभी के लिए खेलने के लिए अवसर है, जैसे सभी 30 टीम में जगह पाने के लिए खेल रहे हैं."

जैक लीच ने इंग्लैंड के लिए 2018 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होंने 34 विकेट लिए है और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 83 रन देकर पांच विकेट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details