दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की हुई बाइपास सर्जरी, अस्पताल से जल्द मिलेगी छुट्टी - Bishan Singh Bedi

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की कुछ दिन पहले शहर के एक अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गई और अब वो स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी व्यक्ति के अनुसार 74 वर्षीय बेदी का दो-तीन दिन पहले ऑपरेशन किया गया और उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी.

Bishan Singh Bedi
Bishan Singh Bedi

By

Published : Feb 23, 2021, 7:02 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी व्यक्ति के अनुसार 74 वर्षीय बेदी का दो-तीन दिन पहले ऑपरेशन किया गया और उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी.

बेदी के करीबी शख्स ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''जहां तक मुझे पता है कि उन्हें हृदय संबंधी कुछ परेशानियां थी और चिकित्सकों की सलाह पर दो-तीन दिन पहले उनकी बाइपास सर्जरी की गई. वो अभी ठीक हैं और सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उम्मीद है कि उन्हें अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाएगी.''

बाएं हाथ के स्पिनर बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट और 10 वनडे में भाग लिया और क्रमश: 266 और सात विकेट लिए. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने के फैसले का विरोध करने के कारण वो चर्चा में आए थे. उन्होंने स्टेडियम की दर्शक दीर्घा से अपना नाम नहीं हटाने की स्थिति में डीडीसीए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- मोटेरा डे-नाइट टेस्ट में एडिलेड के खराब प्रदर्शन का प्रभाव नहीं पड़ेगा : कोहली

अपनी गेंदों की फ्लाइट, लूप और स्पिन से उन्होंने बल्लेबाजों को चकमा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वो साझेदारियां तोड़ने में माहिर थे. मैदान पर बेदी ने हमेशा भद्रजन की तरह भद्रजनों का खेल खेला. इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में 1976 में बल्लेबाजों के शरीर को निशाना बनाकर की जा रही गेंदबाजी पर जब भारत के पांच बल्लेबाज चोटिल हो गए तो बेदी ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों को बचाने के लिए पारी समाप्त घोषित कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details