मेलबर्न:भारतीय टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के खेल से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान रशेल हेंस ने कहा कि आगामी आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में 15 साल की इस खिलाड़ी के लिए विशेष योजना बनानी होगी.
शेफाली ने कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े शाट खेलने वाली खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बना ली है. हेन्स ने 55 एकदिवसीय और 56 टी20 के अलावा पांच टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है.
'शेफाली वर्मा के खिलाफ विशेष रणनीति बनानी होगी'
ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान रशेल हेंस ने कहा, 'मैंने उसे गोल्ड कोस्ट में ए टीम की श्रृंखला के दौरान देखा है. उसमें कुछ खास बात है. वे बड़े शॉट लगाती है. हम बैठ कर उसके लिए योजना बनाएंगे.'
STRATEGY
शेफाली उस समय सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने बीते साल नवंबर में सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का भारतीय रिकार्ड तोड़ा था.
उन्होंने भारत ए का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 78 गेंद में ताबड़तोड़ 124 रन की पारी खेली थी.