दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस किट को पहनकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हो जाएंगे कोरोना वायरस फ्री! - IPL

इस साल दुबई में होने वाले आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिखेगी एक नई तरह की जर्सी में जो उनको कोरोना वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित रखेगी.

IPL
IPL

By

Published : Aug 28, 2020, 3:12 PM IST

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर की एक कंपनी आईपीएल खिलाड़ियों के लिए फ्लाइंग किट और ट्रैक सूट बनाने का काम करती है. जिसको लेकर कंपनी के मालिक ने दावा किया है कि वो किट पहनकर सभी खिलाड़ी 99.9 प्रतिशत कोरोना वायरस से बचे रह सकते हैं.

बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के चलते आईपीएल स्थगित किया गया था जिसके बाद अब जाकर इसे 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में इसका आयोजन करवाया जा रहा है.

देखिए वीडियो

आईसीसी टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने जब इस साल अपना नाम वापस लिया तो आईसीसी कैलेंडर की बीच की खाली विंडो में आईपीएल का आयोजन रखाया गया जिसको लेकर ये चर्चा हुई की क्या भारत जैसा देश ऐसे हालातों में आईपीएल की मेजबानी कर पाएगा?

इस सवाल के उठते ही श्रीलंका और यूएई ने आईपीएल की मेजबानी के लिए अपने-अपने प्रस्ताव बीसीसीआई को भेज दिए.

जिसके बाद यूएई में इसके आयोजन की घोषणा की गई.

आईपीएल के दौरान सीएसके और हैदराबाद के खिलाड़ी

अब हालात ये हैं कि यूएई में सभी टीमें पहुंच चुकीं हैं लेकिन आईपीएल के शेड्यूल की कोई जानकारी बीसीसीआई द्वारा नहीं दी गई है. इस देरी के पीछे का कारण फिर से कोरोना वायरस ही बताया जा रहा है.

दरअसल, अबु धाबी में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते वहां आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

बता दें कि कोरोना से लड़ने के लिए हर टीम ने अपने-अपने तरीकें खोज निकालें हैं. जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद इस बार एक अलग तरह की किट में दिखेंगे जो उनकी कोरोना वायरस से सुरक्षा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details