साउथैम्पटन: इंग्लैंड के खिलाफ एजेस बाउल पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को वेस्टइंडीज की टीम ने मेजबान टीम को 4 विकेट से हरा दिया.
दूसरी पारी में मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 14) और जॉन कैंपबेल (नाबाद 8 रन) ने अपनी टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया. साथ ही बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड की सर्वाधिक 95 रनों की समझदारी भरी पारी के बदौलत विंडीज ने इस लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए.
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर को तीन, स्टोक्स को दो और मार्क वुड को एक विकेट मिला.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन का स्कोर बनाया था जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन का स्कोर बनाया. इस आधार पर वेस्टइंडीज को 114 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 199 रनों की बढ़त हासिल कर पाई.
इंग्लैंड से मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज एक समय लंच तक 35 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में फंसती नजर आ रही थी. लेकिन, लंच के बाद रोस्टन चेज और ब्लैकवुड ने संभलकर खेलते हुए विंडीज को स्थिरता प्रदान की और पांचवें विकेट के लिए 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम को संकट से बाहर निकाला.
चेज टीम के 100 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 88 गेंदों पर एक चौके की मदद से 37 रनों की पारी खेली. चेज को आर्चर ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया. उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शेन डॉवरिच ने भी ब्लैकवुड का अच्छा साथ निभाया था.