साउथैम्पटन: जैक क्रॉले (267) और जोस बटलर (नाबाद 140) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने द एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 490 रन का विशाल स्कोर बना लिया.
इंग्लैंड ने लंच के बाद चार विकेट पर 373 रन से आगे खेलना शुरू किया. क्रॉले ने नाबाद 186 और बटलर ने अपनी पारी को 113 से आगे बढ़ाया.
इस दौरान क्रॉले ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. इस दौरान बटलर ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और इंग्लैंड को 400 रनों के पार पहुंचाया.
दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 359 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. अपने तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे दुर्भाग्यवश तिहरा शतक नहीं बना पाए और असद शफी की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों स्टंप्स आउट हो गए.