दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथैम्पटन टेस्ट : क्रॉले तिहरे शतक से चूके, चायकाल तक इंग्लैंड के 490/5

साउथैम्पटन टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को चायकाल तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 490 रन बना लिए हैं. वहीं, पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने अब तक दो और अफरीदी, नसीम शाह तथा असद शफीक को एक-एक सफलता हाथ लगी है.

साउथैम्पटन टेस्ट
साउथैम्पटन टेस्ट

By

Published : Aug 22, 2020, 10:55 PM IST

साउथैम्पटन: जैक क्रॉले (267) और जोस बटलर (नाबाद 140) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने द एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 490 रन का विशाल स्कोर बना लिया.

इंग्लैंड ने लंच के बाद चार विकेट पर 373 रन से आगे खेलना शुरू किया. क्रॉले ने नाबाद 186 और बटलर ने अपनी पारी को 113 से आगे बढ़ाया.

इस दौरान क्रॉले ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. इस दौरान बटलर ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और इंग्लैंड को 400 रनों के पार पहुंचाया.

दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 359 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. अपने तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे दुर्भाग्यवश तिहरा शतक नहीं बना पाए और असद शफी की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों स्टंप्स आउट हो गए.

जैक क्रॉले को बधाई देते नसीम शाह

शफीक के करियर का ये मात्र तीसरा टेस्ट विकेट है, लेकिन ये विकेट उनके लिए बेहद कीमती रहेगा और उन्हें ये हमेशा याद रहेगा. क्रॉले ने 393 गेंदों पर 34 चौके और एक छक्का लगाया.

वहीं, बटलर ने 290 गेंदों पर अब तक 12 चौके और दो छक्के लगाए हैं जबकि क्रिस वोक्स 10 गेंदों का सामना करने के बाद दो रन बनाकर नाबाद हैं.

उनके अलावा रोरी बर्न्‍स ने छह, डॉम सिब्ले ने 22, कप्तान जोए रूट ने 29 और ओली पोप ने तीन रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड अब चायकाल के बाद 500 रनों के पार पहुंचने के बाद जल्द ही अपनी पहली पारी की घोषणा कर सकता है.

इंग्लैंड vs पाकिस्तान

पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने अब तक दो और शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह तथा असद शफीक ने एक-एक विकेट लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details