दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथैम्पटन टेस्ट : लय में लौटे एंडरसन, पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला - Babar Azam

साउथैम्पटन टेस्ट के के तीसरे दिन के लंच तक पाकिस्तान ने मात्र 41 रन पर अपने चार विकेट गवां दिए. इंग्लैंड की ओर से टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चार विकेट ले लिए हैं.

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

By

Published : Aug 23, 2020, 8:05 PM IST

साउथैम्पटन: पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से लय में लौटते हुए बल्लेबाजों पर कहर परपाना शुरू कर दिया है. एंडरसन के चार विकेटों के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच तक पाकिस्तान के 41 रन तक चार विकेट आउट कर दिए हैं.

इंग्लैंड ने पहली पारी में आठ विकेट पर 583 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. इस विशाल स्कोर के आगे पाकिस्तान की टीम शुरू से कमजोर दिखी और उसने दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक 24 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे.

पाकिस्तान ने तीसरे दिन तीन विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया. अजहर अली ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया जबकि असद शफीक नए बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए.

शफीक भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके. मैच के दूसरे दिन सभी तीन बल्लेबाजों को आउट करने वाले एंडरसन ने तीसरे दिन भी विकेट चटकाना शुरू कर दिया. उन्होंने शफीक को अपना चौथा शिकार बनाया. शफीक ने आठ गेंदों पर पांच रन बनाए.

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

उनके अलावा शान मसूद ने चार, आबिद अली ने एक और बाबर आजम ने 11 रन बनाए.

शफीक के आउट होने के बाद फवाद आलम और अजहर अली ने लंच तक पाकिस्तान का विकेट रोके रखा. लंच के समय अजहर 10 और फवाद पांच रन बनाकर नाबाद लौटे.

पाकिस्तान अभी इंग्लैंड के स्कोर से 542 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट ही अब शेष बचे हैं. इंग्लैंड की ओर से अब तक सभी चार विकेट एंडरसन को ही मिले हैं.

इससे पहले, इंग्लैंड ने जैक क्रॉले (267) और जोस बटलर (152) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 583 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी.

क्रॉले के करियर का पहला दोहरा शतक है. वहीं, बटलर के करियर का भी ये दूसरा शतक है. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 359 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details