साउथैम्पटन: पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से लय में लौटते हुए बल्लेबाजों पर कहर परपाना शुरू कर दिया है. एंडरसन के चार विकेटों के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच तक पाकिस्तान के 41 रन तक चार विकेट आउट कर दिए हैं.
इंग्लैंड ने पहली पारी में आठ विकेट पर 583 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. इस विशाल स्कोर के आगे पाकिस्तान की टीम शुरू से कमजोर दिखी और उसने दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक 24 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे.
पाकिस्तान ने तीसरे दिन तीन विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया. अजहर अली ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया जबकि असद शफीक नए बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए.
शफीक भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके. मैच के दूसरे दिन सभी तीन बल्लेबाजों को आउट करने वाले एंडरसन ने तीसरे दिन भी विकेट चटकाना शुरू कर दिया. उन्होंने शफीक को अपना चौथा शिकार बनाया. शफीक ने आठ गेंदों पर पांच रन बनाए.