दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथैम्पटन टेस्ट: वेस्टइंडीज की जीत पर क्रिकेट दिग्गजों ने दी बधाई - वेस्टइंडीज की जीत पर क्रिकेट दिग्गजों ने दी बधाई

कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से बंद पड़ी क्रिकेट की वापसी इस सीरीज के साथ हुई है जिसमें विंडीज ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को उसके घर में ही करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद कई दिग्गजों ने वेस्टइंडीज टीम को बधाई दी.

Southampton Test
Southampton Test

By

Published : Jul 13, 2020, 2:27 PM IST

हैदराबाद: रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ एजेस बाउल पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को वेस्टइंडीज की टीम ने मेजबान टीम को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया.

इंग्लैंड ने उसे 200 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 64.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाते हुए हासिल कर लिया. इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.

साउथैम्पटन टेस्ट

कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से बंद पड़ी क्रिकेट की वापसी इस सीरीज के साथ हुई है जिसमें विंडीज ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को उसके घर में ही करारी शिकस्त दी. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में जैव सुरक्षित वातावरण में ही खेला जाएगा.

इस जीत के बाद कई दिग्गजों ने वेस्टइंडीज टीम को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस जीत पर ट्वीट किया, "दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुश्किल वक्त में जेरेमी ब्लैकवुड ने अहम पारी खेली. इस जीत से सीरीज की अच्छी शुरुआत मिली."

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है, "पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की शानदार जीत. मुबारक हो जेसन होल्डर और उनके साथियों. इसी के साथ ही कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट स्टाफ को बधाई जिन्होंने इन खिलाड़ियों को तैयार किया."

इसके अलावा वेस्टइंडीज की ही टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने भी ट्वीट किया है. विव रिचर्ड्स ने लिखा है, "क्या जीत है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का टेस्ट हमने जीता. टीम ने गजब का प्रदर्शन किया. यह टीम इस मैच में जीत की हकदार है. टीम को बधाई. हमें आप पर गर्व है."

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, "शाबाश वेस्टइंडीज. क्या शानदार जीत थी. टेस्ट क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन."

वहीं, वेस्टइंडीज के डेवेन ब्रावो ने कप्तान और कोच की तारीफ करते हुए लिखा, "बधाई. कप्तान जेसन होल्डर और कोच फिल सिमंस सहित पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया."

डैरेन सैमी ने कहा, 'टीम ने संयम, हुनर और परिपक्वता के साथ खेला.'

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट मायने रखता है और वेस्टइंडीज की जीत भी मायने रखती है। विदेशी धरती पर वेस्टइंडीज को शानदार प्रदर्शन की बधाई. पूरी इंडीज टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details