लंदन : क्विंटन डि कॉक 23 रन बनाकर आउट हुए. एडेन मार्करम 45 रन बनाकर आउट हुए. फॉफ डु प्लेसिस 53 गेंद में 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. डेविड मिलर ने 38 रन बनाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 331 रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 78 रन बनाए. सौम्य सरकार और तमीम इकबाल के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई.
ओपनर तमीम इकबाल 16 रन बनाकर आउट हुए. सौम्य 42 रन बनाकर आउट हुए. हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने पांचवीं बार वनडे में शतकीय साझेदारी की.
शाकिब अल हसन ने 84 गेंद में 75 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के लगाए. मुशफिकुर रहीम ने 8 चौके की मदद से 80 गेंद में 78 रन बनाए.मोहम्मद मिथुन ने 21 गेंद में 21 रनों का योगदान दिया. मोसाद्देक हुसैन 20 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. महमुदुल्लाह ने 33 गेंद में नाबाद 46 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेलुकवायो, इमरान ताहिर और क्रिस मौरिस ने 2-2 विकेट लिया.