दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के लौटने की उम्मीद

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ को उम्मीद है कि 2018 के गेंद के छेड़छाड़ प्रकरण के बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले साल पहली बार उनके देश का दौरा करेगी तो मैदान पर दर्शकों की वापसी होगी.

Graeme Smith
Graeme Smith

By

Published : Nov 23, 2020, 4:49 PM IST

सिडनी : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में चल रही राजनीति उठापटक और देश के कोविड-19 को नियंत्रित करने के नाकाम रहने के बावजूद सिमथ ने ऑस्ट्रेलिया के अगले साल होने वाले दौर को लेकर संदेह को दूर करने का प्रयास किया. देश में कोरोना वायरस से लगभग 21,000 लोगों की मौत हो गई है जबकि 765,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने एक न्यूजपेपर से कहा, ''हमारी नजरें ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर टिकी हैं, उम्मीद करते हैं कि कोविड के साथ अगर सब कुछ सही हुआ तो कुछ दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो काफी अधिक रोमांचक होगा.''

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए था : लारा

सीएसए ने फरवरी-मार्च में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है लेकिन स्मिथ ने कहा कि न्यूलैंड्स पर निश्चित तौर पर मैच का आयोजन होगा जहां 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details