विशाखाट्टनम : दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लक्ष्य उनकी टीम की पहुंच में है.
फिलैंडर को उम्मीद है कि उनकी टीम के बल्लेबाज पहली पारी की सफलता को दोहराने में कामयाब रहेंगे. भारतीय टीम के पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित की जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 431 रन पर आउट हो गयी थी.
फिलैंडर ने कहा, 'मुझे लगता है लक्ष्य हमारी पहुंच में है. मैंने और कैगिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भारत ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद 70 (71) रन की बढ़त हासिल की. उम्मीद है कि कल हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, अच्छी बल्लेबाजी कर मैच को करीब ले जाऐंगे.'भारत ने चौथे दिन अंत में देर तक बल्लेबाजी की और दूसरी पारी 67 ओवर में चार विकेट पर 323 रन पर घोषित की. स्टंप तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 11 रन बना लिये जिससे उसे जीत के लिये अब 384 रन की जरूरत है.