दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs SL : दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त - विश्वकप

विश्व कप 2019 के 35वें मैच में द रिवरसाइड डरहम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया.

SAvsSL

By

Published : Jun 28, 2019, 10:13 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 11:03 PM IST

चेस्टर-ली-स्ट्रीट : दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इस आसान से लक्ष्य को उसने 37.2 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाए 96 रन


दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 96 रन बनाए. हाशिम अमला ने नाबाद 80 रनों का योगदान दिया. डु प्लेसिस ने 103 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा एक छक्का मारी. अमला ने 105 गेंदें खेलीं और सिर्फ पांच चौके लगाए.

इससे पहले, श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा और अविष्का फर्नाडो ने 30-30 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वायन प्रीटोरियस और क्रिस मौरिस ने 3-3 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

आईसीसी का ट्वीट

द रिवरसाइड डरहम में चल रहे विश्व कप 2019 के मैच में पहले बल्लेबाजी कर श्रीलंकाई टीम ने साउथ अफ्रीका को 204 रनों का मामूली लक्ष्य दिया है. श्रीलंका की ओर से एक भी खिलाड़ी ने 30 से ज्यादा रन नहीं बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी का नमूना आज देखने को मिला है.

श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी


श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए. साथ ही कुशल परेरा और अविश्का फर्नान्डो ने 30-30 रन बनाए. वहीं, कुशल मेंडिस ने 23 रन बनाए और क्रिस मॉरिस को अपना कैच थमा बैठे. एंजेलो मैथ्यूज (11), धनंनजय डी सिल्वा (24), जीवन मेंडिस (18), थिसारा परेरा (21), इसुरु उडाना (17) और सुरंगा लकमल (5) भी कुछ खास कमाल न कर सके.

वहीं, प्रोटीज की गेंदबाजी शानदार दिखी. उनके लिए क्रिस मॉरिस और ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन-तीन विकेट ले लिए. इमरान ताहिर के हाथ आज एक भी विकेट नहीं लगा. कगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके. एंडिले फेहलुकवायो और जेपी डुमिनी ने एक-एक विकेट लिए

Last Updated : Jun 29, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details